Shubh Rakhi and Lifestyle Exhibition: दो दिवसीय शुभम् राखी और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आरंभ 

देशभर से आए एग्जिबिटर्स ने लगाए 150 से ज़्यादा स्टॉल्स डिज़ाइनर प्रॉडक्ट्स और फेस्टिव माहौल में दिखी त्यौहार की रौनक़ 

Shubh Rakhi and Lifestyle Exhibition: दो दिवसीय शुभम् राखी और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आरंभ 

Ananya soch: Shubh Rakhi and Lifestyle Exhibition

अनन्य सोच, जयपुर। Shubh Rakhi and Lifestyle Exhibition: सावन की सुहानी झड़ी के बीच महिलाओं का शॉपिंग में ख़ासा रुझान देखने को मिला।

जहां ट्रेंड्स, फैशन और स्टाइल की रौनक़ और त्यौहार की चमक जयपुराइट्स ने ख़ासा इंजॉय की. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए शुभम सोसाइटी की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में राखी और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है.

शॉपिंग मूड से आए लोग डिज़ाइनर ज्वेलरी से लेकर कस्टमाइज्ड गिफ्ट तक सब ख़रीदना पसंद कर रहे है. शुभम् क्लब के 40वें एग्जिबिशन में पैन इंडिया से आई विमन आंत्रप्रिन्योर ने होम डेकॉर, लेडीज, मेन्स व किड्स वियर, हैंड बैग्स, क्लच, लखनवी कुर्ती, गोटा साड़ी आदि के क़रीब 150 स्टॉल्स लगाए है.

13 जुलाई तक रहने वाली दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में इस साल पुराने और प्रख्यात ब्रांड्स के साथ ही नए और लोकल युवा ब्रांड्स को भी शोकेस किया जा रहा है. इस दौरान शुभम् सोसाइटी की फाउंडर माला खेतान, वृंदा रुंगटा और सरोज गोयल के साथ ही शुभम सोसाइटी की 24-25 चेयरपर्सन मोनिका आर्या और सचिव प्राची अग्रवाल भी उपस्थित रही.

इस दौरान चेयरपर्सन मोनिका आर्या ने बताया कि शुभम सोसाइटी हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण की ओर प्रमुख रूप से कार्यरत है. इस साल भी हमने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शुभम से जोड़ने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम की वर्किंग कमिटी में सुजाता डागा, विमला सोमानी, पल्लवी पाटनी, राधा माहेश्वरी, ज्योति जैन, स्नेहा काबरा, वसुंधरा काबरा, शशि केडिया, सारिका मुंद्रा, उपासना बजाज, कोमल बागड़ा और राशि गादिया ने महिला सशक्तिकरण का खूबसूरत नमूना पेश किया.