Countrys first India House: पेरिस ओलंपिक खेलों में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’ स्थापित

Country's first 'India House': ओलंपिक खेलों में बनाए जाने वाले कंट्री हाउस में देश अपनी सॉफ्ट पॉवर का प्रदर्शन करते है - कला, खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत और भारतीय नृत्य समूहों के प्रदर्शन, पारंपरिक व्यंजनों तक बहुत कुछ होगा शामिल    

Countrys first India House: पेरिस ओलंपिक खेलों में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’ स्थापित

Ananya soch: Country's first 'India House'

अनन्य सोच। Reliance Foundation: Reliance Foundation ने Indian Olympic Association (आईओए) के साथ मिलकर paris olympic games में देश का पहला ‘India House’ स्थापित किया है. India House, पेरिस के प्रतिष्ठित पार्क डे ला विलेट में बनाया गया है. पार्क में इंडिया हाउस के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और मेजबान फ्रांस समेत 14 देशों के कंट्री हाउस भी होंगे. 

IOA सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता एम.अंबानी (Nita M. Ambani, Founder and Chairperson of Reliance Foundation) ने कहा; यह एक ऐसा स्थान होगा जहां हम अपने एथलीटों का सम्मान करेंगे, अपनी जीत का जश्न मनाएंगे. IOA president P T Usha ने कहा इंडिया हाउस में खेल प्रशंसकों के लिए विशेष वॉच पार्टियां आयोजित की जाएंगी. वॉच पार्टियां के लिए विशेष मीडिया अधिकार धारक वायकॉम 18 फीड मुहैया कराएगा. साथ ही इसमें संस्कृति से लेकर कला और खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत और भारतीय नृत्य समूहों के प्रदर्शन, पारंपरिक व्यंजनों तक बहुत कुछ शामिल होगा.