मानवता व शांति का संदेश का कार्यक्रम सम्पन्न

मानवता व शांति का संदेश का कार्यक्रम सम्पन्न

Ananya soch: 

अनन्य सोच। राज विद्या केंद्र और यूथ पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेम रावत के 'मानवता व शांति का संदेश' आधारित वीडियो कार्यक्रम जयपुर में चार स्थानों वैशाली नगर, अंबाबाड़ी, मानसरोवर और मालवीय नगर में संपन्न हुए. इन कार्यक्रमों का करीब 1200 लोगों ने आनंद लिया. प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई और इस संदेश को आज की जरूरत बताया.  लगभग 150 वॉलिंटियर्स का कार्यक्रम आयोजन में सहयोग रहा.