2 अप्रैल की सुबह देश के 65 चैप्टर और 16 अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर करेंगे एक साथ रन

जीतो अहिंसा रन की भव्यता को देख हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल  जीतो अहिंसा रन का फ्लैग ऑफ करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

2 अप्रैल की सुबह देश के 65 चैप्टर और 16 अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर करेंगे एक साथ रन

अनन्य सोच, जयपुर। पूरे विश्व में फैली परेशानियों और उलझनों के बीच अहिंसा का सन्देश देने के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) की ओर से जीतो अहिंसा रन का भव्य रूप से आयोजन होने जा रहा है। 2 अप्रैल को जयपुर सहित भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 अंतर्राष्ट्रीय में ये ऐतिहासिक रन एक साथ आयोजित होने जा रही है। इस सन्दर्भ में ज्यादा जानकारी देते हुए गुरुवार को बाइस गोदाम स्थित होटल हॉलिडे इन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जीतो जयपुर चैप्टर चेयरपर्सन नितिन जैन, जीतो जयपुर चैप्टर मुख्य सचिव राजीव पालावत, जीतो लेडीज चैप्टर चेयरपर्सन खुशबू बाकलीवाल, लेडीज चैप्टर वाईस चेयरपर्सन सलोनी जैन, मुख्यसचिव मेघना जैन, जीतो युथ चैप्टर मुख्य सचिव चर्चित जैन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा दिया। 

नितिन जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान मुख्य मंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के तौर पर और साथ ही जीतो अपैक्स के डायरेक्टर और संयुक्त कोषाध्यक्ष जसवंत मुनोथ शिरकत करेंगे। इस दौरान वो रन फ्लैग ऑफ करने के साथ ही सभी रनर्स को प्रोत्साहित करेंगे। 2 अप्रैल, रविवार सुबह 5:30 बजे एक साथ पूरे विश्व में आयोजित होने जा रही अहिंसा रन की भव्यता को देखते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जा चूका है। 
वहीं खुशबू बाकलीवाल ने बताया कि तीन वर्गों में आयोजित हो रही इस रन को 3, 5 और 10 किलोमीटर में रनर्स दौड़ेंगे। जिसमें सिर्फ किसी एक ही समुदाय या समिति को केंद्रित ना करते हुए सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान ये रन सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर स्टेचू सर्किल से होते हुए रामबाग चौराहे से घूम कर महावीर पब्लिक स्कूल पर ही खत्म होगी। इस बेहतरीन उद्देश्य के लिए दौड़ने की संख्या लाखों का आंकड़ा छूने वाली है जहां इसमें सम्मिलित होने वाले सभी सहभागीयों के लिए टी शर्ट, मेडल का इन्तजाम किया गया है।