बूढ़ा बास्योड़ा पर शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग

Ananya soch: Offering of cold dishes to Sheetla Mata on Budha Basyoda
अनन्य सोच। छोटी काशी में सोमवार को बूढ़ा बास्योड़ा भक्तिभाव से मनाया गया. महिलाओं ने शीतला माता की पूजा-अर्चना कर शीतला माता के ठंडे व्यंजनों का भोग लगाया. महिलाओं ने शीतला माता के भोग के लिए चावल, हलवा, राबड़ी, घाट, गुंजिया, सकरपारे, पूड़ी, पापड़ी, पुए, पकौड़ी, मूंगथाल अर्पित किए. शीतला माता की पूजा के बाद पथवारी पूजन किया. जिन घरों में शीतला सप्तमी पर किसी कारणवश पूजन नहीं हो सका उन्होंने विशेष पूजन किया। बाकी ने प्रतीक रूप में पूजन किया.