रूप चतुर्दशी पर महिलाएं निखारेंगी सौंदर्य और सौभाग्य, गोविंद देवजी मंदिर में विशेष पूजन और यज्ञ का आयोजन

Ananya soch: On Roop Chaturdashi, women will enhance their beauty and good fortune; special worship and Yagna will be organised at Govind Devji Temple
अनन्य सोच। पंचदिवसीय दीपोत्सव के दूसरे दिन रविवार को रूप चतुर्दशी का उल्लासपूर्ण आयोजन होगा. इस अवसर पर महिलाएं धन लक्ष्मी के स्वागत में उबटन लगाकर रूप-सौंदर्य निखारेंगी, हाथों में मेहंदी रचाएंगी और शाम को दीपदान करेंगी.
Govind Devji Temple में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में रूप चतुर्दशी के अवसर पर ‘सौभाग्य पर्व’ मनाया जाएगा. सुबह 8 बजे महिलाओं के अखंड सुख-सौभाग्य और परिवार की समृद्धि की कामना से ठाकुरजी का विशेष पूजन किया जाएगा. इस दौरान नि:शुल्क महालक्ष्मी-गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी होगा, जिसे तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली वैदिक विधि से संपन्न कराएगी.
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यज्ञ में श्रीलक्ष्मी गायत्री महामंत्र से विशिष्ट हवन सामग्री, कमल गट्टा और खीर से अग्निदेव को आहुतियां दी जाएंगी. श्रद्धालुओं को पूजन और हवन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. इच्छुक व्यक्ति अतिरिक्त लाभ के लिए कपूर, लौंग, इलायची या गुगल धूप साथ ला सकते हैं.
सुबह आठ बजे तक प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को दीपावली पूजन का चित्र, गोमय सामग्री और सुहाग की सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी. गायत्री परिवार राजस्थान के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यज्ञ के दौरान धन के सदुपयोग पर विशेष उद्बोधन भी होगा.