धूमधाम से मनाया द्वितीय पाटोत्सव

धूमधाम से मनाया द्वितीय पाटोत्सव

Ananya soch

अनन्य सोच। जामडोली स्थित परशुराम पीठ का द्वितीय पाटोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया. इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए.

पाटोत्सव में ये कार्यक्रम रहे आकर्षण के केंद्र 

पाटोत्सव के तहत कथा हुई, जिसमें आचार्य संदीप कृष्ण शास्त्री ने  कथा सुनाई. 21 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भी संपन्न हुआ.शाम को परशुराम पीठ पर 2100 दीपों से महाआरती की गई. यज्ञ वेदी में दीपदान किया गया. महाप्रसादी भंडारा में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन करने के साथ प्रसादी का भी लाभ उठाया.  निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर लगाया गया था. शिविर में लोगों ने ज्योतिष जानकारियां प्राप्त की. साथ ही यहां पर पहली बार राम नाम बैंक स्थापित किया गया. गोशाला का भी शुभारंभ किया गया. 5 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार में आचार्य महामंडलेश्वर महंत स्वामी पद्मनाभशरण देवाचार्य महाराज ने बटुकों को आशीर्वाद दिया. परशुराम पीठ के महंत नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि द्वितीय पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में देवस्थान के पूर्व चेयरमैन एसडी शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा, भाजपा नेता रवि नैय्यर, पंडित गोपाल व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे.