दीपावली पर दो दिन रुकेगी दलहन-तिलहन खरीद पंजीयन प्रक्रिया

Ananya soch: Pulses and oilseeds purchase registration process will be stopped for two days on Diwali
अनन्य सोच। dewali festival: सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 20 और 21 अक्टूबर को स्थगित रहेगी. उन्होंने कहा कि किसान 22 अक्टूबर सुबह 11 बजे से पुनः राजफेड पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे.
मंत्री दक ने बताया कि खरीफ 2025 के अंतर्गत राज्य में मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है. अब तक 60 हजार से अधिक किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पोर्टल पर अपना पंजीकरण समय पर करवाएं ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके.