“नए युग का सोना बनी चांदी: युवाओं में बढ़ी मांग, 8800 रुपये प्रति किलो की छलांग”
“चांदी ने छुआ नया शिखर: एक साल में दोगुने हुए दाम, 2 लाख के पार जाने की तैयारी”
Ananya soch
अनन्य सोच। राजस्थान में वेडिंग सीजन की शुरुआती रौनक के साथ ही चांदी के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ तेजी दर्ज की है. बीते एक साल में चांदी की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिला है। जनवरी 2025 में जहां चांदी के दाम लगभग 88 हजार रुपये प्रति किलो थे, वहीं दिसंबर तक यह बढ़कर 1 लाख 90 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं। जयपुर सर्राफा बाजार के पदाधिकारी मातादीन सोनी के अनुसार, यह उछाल बीते वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है और चांदी ने अपने दाम लगभग दोगुने कर लिए हैं.
इस तेज़ी के पीछे बाज़ार की कई अहम वजहें सामने आई हैं। चांदी की मांग में बढ़ोतरी के साथ उत्पादन की सीमितता मुख्य कारणों में से एक है. इसके अलावा इंडस्ट्री सेक्टर में चांदी की खपत लगातार बढ़ रही है। तकनीक के उन्नयन के साथ सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चांदी के उपयोग में भारी इजाफा हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक कारों की मांग में वृद्धि होगी, चांदी की खपत में भी निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
चांदी में रिकॉर्ड उछाल
बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार द्वारा जारी दरों के अनुसार चांदी 8800 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 1 लाख 91 हजार रुपये प्रति किलो के नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय उछाल माना जा रहा है. वहीं सोने की कीमतों में भी मजबूती दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना 1000 रुपये की बढ़त के साथ 1 लाख 31 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। 22 कैरेट सोना भी 1 लाख 23 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.
नए युग का सोना बनती चांदी
मातादीन सोनी का कहना है कि चांदी अब “नए युग का सोना” बनती जा रही है. युवा पीढ़ी में चांदी के फैन्सी और मॉडर्न डिज़ाइनों की लोकप्रियता बढ़ी है. परिवारों में भी चांदी का घरेलू उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय संकेतों और फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की आशंकाओं ने भी चांदी की तेजी को गति दी है.
विश्लेषकों का अनुमान है कि वर्ष 2026 तक चांदी के दाम 2 लाख 25 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं. यदि मांग इसी प्रकार बढ़ती रही, तो आने वाले महीनों में चांदी निवेशकों के लिए और भी लाभकारी साबित हो सकती है.