Shubh Food, Travel and Wedding Industry: दुबई-फ्रांस के साथ देश भर एक्सपर्ट ने प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को किया प्रमोट

-शुभ फूड, ट्रैवल और वेडिंग इंडस्ट्री का जयपुर में हुआ महाकुंभ -वैड इन राजस्थान, ट्रेवल इन राजस्थान और फूड इन राजस्थान पर अंतरर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने किया मंथन।

Shubh Food, Travel and Wedding Industry: दुबई-फ्रांस के साथ देश भर एक्सपर्ट ने प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को किया प्रमोट

Ananya soch: Shubh Food, Travel and Wedding Industry

अनन्य सोच| Shubh Food, Travel and Wedding Tourism Summit and Awards: दुबई-फ्रांस के साथ गोवा, जोधपुर, आगरा, दिल्ली, उदयपुर, हैदराबाद और देश भर के वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट्स गुलाबी नगरी के मंच पर आए और प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ाने पर चर्चा की. साथ ही इस मौके पर विश्व स्तर पर राजस्थान टूरिज्म इंडस्ट्री को पहचान और बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया. इसके लिए शुभ फूड, ट्रेवल और वेडिंग टूरिज्म समिट और अवॉर्ड्स सीजन-6 (Shubh Food, Travel and Wedding Tourism Summit and Awards) का आयोजन होटल नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इस मौके पर देश-दुनिया के जाने-माने वेडिंग एक्सपर्ट त्रतुराज खन्ना के साथ हैदराबाद से राखी कांकरिया ने चर्चा करते हुए कई नई जानकारी और इंडस्ट्री के चैलेंजेज को सामने रखा.
इस दौरान बीकाजी के एमडी दीपक अग्रवाल, नेहा चुगानी, अनिल लोहाना, त्रतुराज राज खन्ना, गौरी चड्ढा (दुबई), देवेंद्र शास्त्री, सन्नी सबरवाल, अजय चौहान आदि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे.

दुबई की फीमेल वेडिंग प्लानर ने किया मोटिवेट:
शुभ वेडिंग्स निदेशक राजन कायस्थ और आरती निर्वाण ने बताया, कि कार्यक्रम में फूड स्पेशलिस्ट्स शामिल हुए। दुबई की फेमस वेडिंग प्लानर तसनीम अलीभाई के साथ गौरी चड्ढा प्रमुख रहे। उन्होंने अपनी इंडस्ट्री इनसाइट और स्पेशलाइजेशन शेयर किए.
वहीं कार्यक्रम में इंडियन एक्सपर्ट्स के रूप मे ऋतुराज खन्ना (नोएडा), देवेंद्र शास्त्री और राखी कांकरिया (हैदराबाद), सनी सबरवाल (दिल्ली), पवनमीर चंदानी (मुंबई), आदिल पठान (उदयपुर), मनीष अग्रवाल (उत्तर प्रदेश), संदीप उपाध्याय (आगरा), नेहा चुगानी (जोधपुर), दीपक अग्रवाल (बीकानेर) और पी. पी. खन्ना (दिल्ली), राजस्थान टूरिज्म से राकेश शर्मा ने भाग लिया. 

पैनल डिस्कशन में बताईं वेडिंग टूरिज्म की बारीकियां:
कार्यक्रम में ग्लोबल वेडिंग टूरिज्म में अवसर, लोकल कल्चर के अनुभवों का इंटीग्रेशन, राजस्थानी फूड का इंटरनॅशनलिजशन टॉपिक्स पर पैनल डिस्कशन हुआ। इस दौरान देश-दुनिय के विशेषज्ञों ने वेडिंग टूरिज्म की बारीकियां बताईं.
उन्होंने फूड एंथूसिएस, ट्रेवल एजेंसियों, वेडिंग प्लानर और यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन के आइडियाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए कई आइडिया बताए.

50 अवॉर्ड्स में किया दुनिया को मोटिवेट:
प्रोग्राम में दुनिया भर के विशेषज्ञों और उनकी टीम को अवॉर्ड्स दिए गए। इस दौरान करीब 50 अवॉर्ड्स देकर उनको मोटिवेट किया। अवॉर्डीज ने अपनी जर्नी शेयर की.