Aagaaz the Beginning: 'आगाज द बिग्निंग' में दिखेगी विमन एंपावरमेंट की झलक 

Aagaaz the Beginning: जयपुर क्लब में इस शनिवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में विमन एंटरप्रेन्योर करेंगी प्रोडक्ट्स डिस्प्ले, दिवाली फेस्टिव कलेक्शन होगा खास, फन, म्यूजिक के साथ ही होगी स्ट्रेस मैनेजमेंट पर वर्कशॉप 

Aagaaz the Beginning: 'आगाज द बिग्निंग' में दिखेगी विमन एंपावरमेंट की झलक 

Ananya soch: Aagaaz the Beginning

अनन्य सोच, जयपुर। Aagaaz the Beginning: विमन एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑल विमन एसोसिएशन ऑफ राइजिंग एंटरप्रेन्योर्स (अवेयर) की ओर से जैकब रोड़ स्थित जयपुर क्लब में 4 अक्टूबर 2023 से दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन "आगाज़-द बिग्निंग" की शुरुआत होगी. दीपावली के फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस एग्जिबिशन में 25 से अधिक स्टॉल्स पर विमन एंटरप्रेन्योर्स के फैशनेबल गारमेंट्स व एसेसरीज, होम डेकोर, फर्निशिंग, दिवाली पूजन सामग्री और अन्य लाइफस्टाइल आइटम्स शोकेस किए जाएंगे. गुरुवार को जयपुर क्लब में हुए कार्यक्रम में इंटेक जयपुर चैप्टर की कन्वीनर एवं प्रख्यात लेखिका डॉ. धर्मेंद्र कंवर, जयपुर क्लब सेक्रेट्री विशाल कौशल, अवेयर की चेयरपर्सन नीरजा पालीसेट्टी, को-चेयरपर्सन मीता माथुर, कोर टीम मेंबर मेघा अग्रवाल, मल्लिका माथुर, हेमलता मिश्रा और अवेयर नेटवर्क की अन्य मेंबर्स ने आगाज एग्जिबिशन का पोस्टर लॉन्च किया.

अवेयर नेटवर्क की चेयरपर्सन नीरजा पालीसेट्टी ने बताया कि जर्मनी आधारित संगठन जीआईजेड की देखरेख में महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उन्हें आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने हाल ही में 100 से अधिक महिलाओं को जोड़ते हुए ऑल विमन एसोसिएशन ऑफ राइजिंग एंटरप्रेन्योर्स का गठन किया है, जिसके अन्तर्गत लाइफस्टाइल एग्जिबिशन आगाज हमारा पहला प्रयास है. जयपुर क्लब इस शनिवार और रविवार को सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक लगाई जाने वाली इस एग्जिबिशन में 25 से अधिक स्टॉल्स पर दीपावली के त्यौहार के लिए विमन एंटरप्रेन्योर्स की ओर से पेश किए गए आइटम्स डिस्प्ले किए जायेंगे, जिनमें फैशन डिजाइनर गारमेंट्स, पर्स व हैंडबैग, आर्टिफिशियल, प्रीसियस और सेमी प्रीसियस ज्वैलरी, होम फर्निशिंग, होम डेकोरेशन के लिए आइटम्स के साथ ही दीपावली पूजन और गिफ्टिंग के लिए विभिन्न प्रकार के आइटम्स को शोकेस किया जाएगा. इस दौरान विजिटर्स फूड कोर्ट पर विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे, वहीं पर म्यूजिक और स्ट्रेस मैनेजमेंट की वर्कशॉप भी एग्जीबिशन में आकर्षण का केंद्र होगी। यहां विभिन्न बैंकों की स्टॉल्स पर आगंतुकों को फाइनेंशियल स्कीम्स की जानकारी भी दी जाएगी.

अवेयर नेटवर्क की को-चेयरपर्सन मीता माथुर एवं सेक्रेट्री मेघा अग्रवाल के अनुसार हमारा विजन अर्ली स्टेज और फर्स्ट जेनरेशन की विमन एंटरप्रेन्योर्स को कैपेसिटी बिल्डिंग, एडवोकेसी और मार्केट एक्सेस के जरिए ग्रासरूट लेवल से ग्लोबल मार्केट तक पहुंच सुलभ करवाना है। इसी तर्ज पर हमारा स्लोगन "ईच वन एमपावर वन" रखा गया है.