जियो पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया ‘सेविंग्स प्रो’, अब निष्क्रिय बचत से भी होगी कमाई

जियो पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया ‘सेविंग्स प्रो’, अब निष्क्रिय बचत से भी होगी कमाई

Ananya soch: Jio Payments Bank launches savings Pro

अनन्य सोचJio Payments Bank: Jio Financial Services Limited की सहायक कंपनी Jio Payments Bank Limited ने ‘savings Pro’ की शुरुआत की है. यह अनूठी सुविधा ग्राहकों की बचत को स्वचालित रूप से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स. के ग्रोथ प्लान में निवेश करेगी, जिससे निष्क्रिय धन भी अतिरिक्त आय का जरिया बनेगा. 

कैसे करेगा काम ‘savings Pro’

ग्राहक अपने JioFinance App पर केवल कुछ क्लिक में savings Pro में अपग्रेड कर सकेंगे. शुरुआत में ₹5,000 से ऊपर की अतिरिक्त धनराशि स्वचालित रूप से निवेश होगी. इस सुविधा के तहत ग्राहक प्रतिदिन ₹1.5 लाख तक निवेश कर पाएंगे. रिडेम्पशन सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार होगा, जिसमें 90% राशि तुरंत (₹50,000 तक) और शेष 1-2 कार्य दिवसों में प्राप्त होगी. 

पारदर्शिता और लचीलापन

इस सेवा में कोई एंट्री/एग्जिट लोड, छुपे शुल्क या लॉक-इन पीरियड नहीं होगा. ग्राहक निवेश सीमा तय करने, बदलने और रिटर्न को वास्तविक समय में ट्रैक करने की सुविधा पाएंगे. 

सीईओ का बयान

जियो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, savings Pro, निष्क्रिय बैंक बैलेंस को कमाई में बदलने का अवसर देता है. यह भारतीय ग्राहकों की धन प्रबंधन की बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप एक भविष्यवादी उत्पाद है. सेविंग्स प्रो निवेश को सरल, सुरक्षित और सबके लिए सुलभ बनाकर बचत संस्कृति को नया आयाम देगा.