अनुष्का कौशिक रोटरी यूथ एक्सचेंज कैंप के लिए बेल्जियम रवाना

अविनाश पाराशर।

अनुष्का कौशिक रोटरी यूथ एक्सचेंज कैंप के लिए बेल्जियम रवाना

Ananya soch

अनन्य सोच। अनुष्का कौशिक, जयपुर की एक होनहार युवा प्रतिनिधि, रोटरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बेल्जियम के लिए रवाना हुई. रोटरेक्ट क्लब ऑफ जयपुर पर्ल की सदस्य अनुष्का, अंतरराष्ट्रीय संस्कृति और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतिष्ठित कैंप का हिस्सा बन रही है. अनुष्का को रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा स्पांसर किया गया है इस 21 दिवसीय यात्रा के दौरान यूथ एक्सचेंज कैंप के बाद नीदरलैंड, जर्मनी और फ्रांस की यात्रा कर वहां के दर्शनीय स्थलों का दौरा भी करेंगी. 

रोटरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम विश्वभर के युवाओं को अलग-अलग देशों की संस्कृति और जीवनशैली का अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है. अनुष्का इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और विभिन्न देशों से आए युवा प्रतिनिधियों के साथ विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगी. 

अनुष्का को इस यात्रा के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3056 डॉ. राखी गुप्ता, चीफ मेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फेसीलिटेटर डॉ. अशोक गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रो. अरूण बगड़िया सहित अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की. 

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने कहा, "अनुष्का का इस कार्यक्रम के लिए चयन हमारे डिस्ट्रिक्ट के लिए गर्व का विषय है। यह न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा वरन अनुष्का को यूरोप की संस्कृतियों को जानने, समझने और मित्रता के बंधन मजबूत करने का अवसर मिलेगा.