Ayurveda Yoga and Naturopathy Integrated College: नाथद्वारा में खुलेगा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय - 38.60 करोड़ रुपए की लागत से होगा महाविद्यालय भवन का निर्माण

Ananya soch: Ayurveda Yoga and Naturopathy Integrated College

अनन्य सोच। राजसमंद जिले के नाथद्वारा में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय खोला जाएगा. इस हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 38.60 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही, महाविद्यालय तथा चिकित्सालय के संचालन के लिए 125 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है. प्रस्ताव के अनुसार, राजसंमद के नाथद्वारा में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी महाविद्यालय एवं सम्बद्ध एकीकृत चिकित्सालय खोला जाएगा. जिसके निर्माण हेतु 38.60 करोड़ रुपए का व्यय होगा. इस महाविद्यालय के संचालन हेतु 125 नवीन पदों का भी सृजन किया गया है.