World Class Stone Exhibition Marmomacc-2024: इटली में इंडिया स्टोनमार्ट पवेलियन का उद्योग राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

अविनाश पाराशर। विश्व स्तरीय स्टोन प्रदर्शनी मार्मोमैक-2024 राइजिंग राजस्थान समिट-2024 एवं इंडिया स्टोनमार्ट-2026 के लिए उद्यमियों को किया आमंत्रित

World Class Stone Exhibition Marmomacc-2024: इटली में इंडिया स्टोनमार्ट पवेलियन का उद्योग राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

Ananya soch: World Class Stone Exhibition Marmomacc-2024

अनन्य सोच। India Stonemart Pavilion in Italy: इटली के वेरोना शहर में 24 से 27 सितंबर तक आयोजित हो रही स्टोन क्षेत्र की प्रमुख प्रदर्शनी मार्मोमैक 2024 (World Class Stone Exhibition Marmomacc-2024) में प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के. के. विश्नोई  (Minister of State for Industry) की अध्यक्षता में राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. विश्नोई ने प्रदर्शनी में इंडिया स्टोनमार्ट पवेलियन (India Stonemart Pavilion) का उद्घाटन किया. उन्होंने जयपुर में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट-2024 एवं इंडिया स्टोनमार्ट-2026 के लिए सभी को आमंत्रित किया. प्रदर्शनी के अध्यक्ष फ्रेडरिको ब्रिकोलो ने उद्योग राज्य मंत्री विश्नोई सहित प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया. इस अवसर पर भारतीय दूतावास रोम के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अमराराम एवं वाणिज्य सलाहकार आकाश गुप्ता, भारतीय वाणिज्य दूतावास मिलान के काउंसल राज कमल तथा विभिन्न उद्यमी भी उपस्थित रहे. वेरोना में आयोजित इस प्रदर्शनी में दुनियाभर से स्टोन, माइनिंग, प्रोसेसिंग, स्टोन क्राफ्ट, मशीन टूल्स, केमिकल्स और अन्य संबंधित क्षेत्रों से 1500 उद्यमियों ने हिस्सा लिया है. प्रदर्शनी में सीडोस (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स) राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहा है. प्रदर्शनी में सीडोस द्वारा आगामी 5 से 8 फरवरी 2026 को जयपुर में आयोजित होने वाले इंडिया स्टोनमार्ट-2026 में स्टोन क्षेत्र से जुड़े देश-विदेश के उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विश्नोई के साथ प्रतिनिधिमंडल में कार्मिक विभाग के शासन सचिव केके पाठक, प्रमुख विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री टीजे कविथा, सीडोस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल रस्तोगी एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, लघु उद्योग भारती, राजस्थान के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, उपाध्यक्ष नटवर लाल अजमेरा एवं महेन्द्र कुमार खुराना शामिल रहे.