रोडवेज प्रशासन की सख्ती, एक दिन में एक करोड़ से अधिक बढ़ा राजस्व

ऋषिराज जोशी। बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालक के साथ अब डिपो मैनेजर पर भी होगी कार्रवाई  -रोडवेज प्रशासन कराएगा एफआईआर दर्ज

रोडवेज प्रशासन की सख्ती, एक दिन में एक करोड़ से अधिक बढ़ा राजस्व

Ananya soch

अनन्य सोच। राजस्थान रोडवेज प्रबंधक की ओर से बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों पर सख्ती करने का असर दिखने लगा है. इससे रोडवेज के यात्रीभार के साथ ही प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपए का राजस्व भी बढ़ा है. वहीं रोडवेज प्रशासन बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालक के साथ ही अब डिपो मैनेजर पर भी कार्रवाई करेंगा. इसके लिए एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. 

 जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह व एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी जोनल मैनेजर, मुख्य प्रबंधक व फ्लाइंग टीम को बसों की चैकिंग करने व बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद फ्लाइंग टीम ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। इसके बाद करीब दो लाख से अधिक यात्री व करीब एक करोड़ रुपए का राजस्व बढ़ा है. 

 तीन बसों में 123 सवारी बिना टिकटः
पिछले दिनों फ्लाइंग टीम ने बूंदी डिपो की तीन बसों को चैक किया। इस दौरान 123 यात्री बिना टिकट मिले. वहीं नागौर डिपो की बस में 68 में से 47 यात्री, अलवर डिपो की बस में 48 में से 26 यात्री, झालावाड डिपो की बस में 32 में से 23 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए. बड़ी बात तो यह है कि इन सभी बसों में बस सारथी परिचालक थे. इतनी बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्री पकड़े जाने पर भी मुख्य प्रबंधकों पर कोई कार्रवाई नही की. 

 एसीबी में शिकायत के साथ बदले जाएंगे डिपोः
राजस्थान रोडवेज प्रशासन अब जानबूझकर कम यात्रीभार लाने वाले परिचालकों को चिन्हिंत कर रहा है. रिव्यू करने के बाद इनके डिपो बदले जाएंगे। इसके साथ ही बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों के साथ ही जिम्मेदार मुख्य प्रबंधकों पर भी थाने के साथ एसीबी में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है. इतना ही नही, बल्कि जरूरत पड़ने पर बर्खास्त भी किया जाएगा. 

 इनका कहना है...
हाल ही में चलाए गए अभियान से रोडवेज के यात्रीभार के साथ रेवेन्यू भी बढ़ी है। रोडवेज को राजस्व का नुकसान करने वाले परिचाल एक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिम्मेदार मुख्य प्रबंधक पर भी कार्रवाई होगी. 
पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी रोडवेज