घने कोहरे का असर: दिल्ली जाने वाली 4 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया

घने कोहरे का असर: दिल्ली जाने वाली 4 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया

Ananya soch: Impact of dense fog: 4 flights bound for Delhi diverted to Jaipur

अनन्य सोच। दिल्ली में घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। शुक्रवार रात करीब 3 बजे से अब तक दिल्ली आने वाली चार फ्लाइट्स को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. इनमें इंडिगो की नागपुर–दिल्ली फ्लाइट, स्पाइसजेट की मुंबई–दिल्ली फ्लाइट तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा–दिल्ली की दो फ्लाइट्स शामिल हैं. 

डायवर्ट हुई फ्लाइट्स में से एक एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को बाद में दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि तीन फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ी रहीं. सबसे अधिक परेशानी एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा–दिल्ली फ्लाइट के यात्रियों को उठानी पड़ी, जो तड़के करीब 4:50 बजे जयपुर उतरी। FDTL नियमों के तहत पायलटों की ड्यूटी समाप्त होने से उड़ान रद्द करनी पड़ी. इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारकर अराइवल हॉल लाया गया और एयरलाइन द्वारा उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई। कोहरे के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.