RIFF 2026 में मुकेश छाबड़ा को मिलेगा ऑनरेरी अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, 3 फरवरी को देंगे विशेष मास्टरक्लास

RIFF 2026 में मुकेश छाबड़ा को मिलेगा ऑनरेरी अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, 3 फरवरी को देंगे विशेष मास्टरक्लास

Ananya soch: Mukesh Chhabra will receive the Honorary Award of Excellence at RIFF 2026 and will give a special masterclass on February 3rd

अनन्य सोच। फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (FFSI) नॉर्थ रीजन से मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक जोधपुर में आयोजित होगा। राजस्थान पर्यटन विभाग, कला-साहित्य-संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के सहयोग से होने वाले इस प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव की थीम है “सिनेमास्थान – आपका लेंस, हमारा राजस्थान”

RIFF 2026 में भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर, अभिनेता और निर्देशक मुकेश छाबड़ा को “RIFF 2026 ऑनरेरी अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस फॉर कंट्रीब्यूशन इन इंडियन सिनेमा” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 4 फरवरी 2026 को मेहरानगढ़ फोर्ट में आयोजित भव्य RIFF अवॉर्ड नाइट में प्रदान किया जाएगा।

RIFF के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि मुकेश छाबड़ा का योगदान भारतीय सिनेमा की नई पीढ़ी को मंच देने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। ‘चिल्लर पार्टी’ से लेकर ‘धुरंधर’ तक, उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज़ के लिए कास्टिंग की है। रॉकस्टार, गैंग्स ऑफ वासेपुर, क्वीन, दिल्ली क्राइम और सेक्रेड गेम्स जैसी चर्चित परियोजनाएँ उनके शानदार करियर का हिस्सा हैं।

फेस्टिवल के दौरान 3 फरवरी 2026 को मिराज सिनेमाज़, ब्लूसिटी मॉल में मुकेश छाबड़ा एक विशेष मास्टरक्लास “अभिनय की कला को खोजना” लेंगे। यह सत्र नए और भावी कलाकारों, फिल्म विद्यार्थियों और युवा अभिनेताओं के लिए सुनहरा अवसर होगा, जिसमें वे अभिनय, ऑडिशन प्रक्रिया और किरदार निर्माण की व्यावहारिक समझ साझा करेंगे।

RIFF 2026 में फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो, वर्कशॉप और फिल्म मार्केट सहित कई गतिविधियाँ होंगी। साथ ही, शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री, फीचर, वेब सीरीज़ और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए प्रविष्टियाँ 31 दिसंबर 2025 तक आमंत्रित हैं.