Rajasthan International Film Festival: लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे टीनू आनंद
Rajasthan International Film Festival: अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत "कालिया" , " शहंशाह " , " मैं आज़ाद हूँ " जैसी फिल्मों के निर्देशक है टीनू आनंद
Ananya soch: Rajasthan International Film Festival (RIFF) 2024
अनन्य सोच। RIFF film festival: रिफ फिल्म क्लब (Riff Film Club) द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2024 (Rajasthan International Film Festival- RIFF 2024) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा. Riff के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद को दिया जाएगा. Life Time Achievement Award हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है.