रामगंज फिल्म की सक्सेस पार्टी, कलाकारों ने शेयर किए एक्सपीरियंस
अनन्य सोच, जयपुर। एवरेस्ट मोशन पिक्चर्स बैनर तले बनी फिल्म रामगंज का मूहर्त 2019 में किया गया था, लेकिन कोविड के कारण फिल्म को 2022 में फिल्म फिर से रि शूट कर मुम्बई में 27 जनवरी 2023 को एक थिएटर पर रिलीज किया। फिल्म को अब यूटयूब पर भी देखा जा सकता है। पुरी टीम को बहुत खुशी है जयपुर रामगंज पर बनी फिल्म ने मुंबई में राजस्थान को बड़े पर्दे पर प्रेजेंट किया।जयपुर थिएटर के कलाकारो ने फिल्म में अभिनय किया हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर, लेखक, निर्देशक फिरोज मिर्जा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जयपुर के रामगंज इलाके में हुई हैं। फिल्म एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो ias बनना चाहती है । फिल्म में मुख्य भूमिका में डॉ. बुलबुल नायक, मनन आसुदानी, करण सिंह है।
मनन 4 साल से रेगुलर थिएटर कर रहा है और थिएटर पर अलग अलग किरदारों में नज़र आ चुका है । मनन ने रामगंज फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के बेटे की भुमिका निभाई है।
-चाइल्ड आर्टिस्ट मनन आसुदानी
पिछले कई वर्षों से थिएटर में अभिनय के साथ नाटक का निर्देशन भी कर रही हूं। सब कुछ थिएटर से सीखने के बाद फिल्म रामगंज में मुख्य भूमिका निभाई।
-थिएटर आर्टिस्ट डॉ.बुलबुल नायक