‘सुनहरे गीतों का सफ़र’ में गूंजेगा स्वर्णिम संगीत

‘सुनहरे गीतों का सफ़र’ में गूंजेगा स्वर्णिम संगीत

 Ananya soch

अनन्य सोच। जवाहर कला केन्द्र के ओपन थिएटर में 1 नवंबर की शाम शहर की 17 प्रतिभाशाली महिलाएं अपनी मधुर आवाज़ से सुनाएंगी पुराने हिंदी सिनेमा के अमर गीत. ‘सरगम’ ग्रुप के बैनर तले आयोजित यह संगीतमय शाम ‘सुनहरे गीतों का सफ़र’ शीर्षक से शाम 5:30 बजे आरंभ होगी. कार्यक्रम का निर्देशन प्रसिद्ध गायिका मुक्ता चड्ढा कर रही हैं, जो स्वयं भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगी. 

कार्यक्रम की संयोजक ऊषा अग्रवाल और अनुराधा माथुर ने बताया कि इस विशेष संगीतमय आयोजन में प्रतिभागी महिलाएं ब्लैक एंड वाइट युग के सदाबहार गीतों के साथ-साथ सुनहरे दौर की फिल्मों के लोकप्रिय एकल और युगल गीत पेश करेंगी. इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की गायन प्रतिभा को मंच प्रदान करना और शास्त्रीयता व पुरानी फिल्म संगीत की परंपरा को जीवंत बनाए रखना है. 

प्रमुख प्रतिभागी:
मुक्ता चड्ढा, अनुराधा माथुर, भावना कश्यप, डॉ. राशी अग्रवाल, कोपल माथुर, मालती सिंह, ममता झा, निशा शर्मा, मीरा सक्सेना, पूनम जैन, प्रिया बोथरा, राजश्री सेमंत, रेनू माथुर, ऋतु श्रीवास्तव, शर्मिला और प्रियंका शर्मा.