Best Short Film: आशाओं के आंगन में रही बेस्ट शॉर्ट फिल्म

Best Short Film: आशाओं के आंगन में रही बेस्ट शॉर्ट फिल्म

Ananya soch: Best Short Film

अनन्य सोच। Best Short Film: हाल ही में जयपुर में आयोजित Rajasthan International Film Festival में श्री राधा गोविंद फिल्म के बैनर तले बनी short film Aashoan Ke Aangan में को Best Short Film का award मिला. फिल्म के लेखक-निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय और फिल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय हैं. फिल्म में प्रमुख भूमिका ओमप्रकाश रछोया, बबिता शर्मा, हर्षित माथुर, विराज जादौन और नारायण सैन ने निभाई है. अवार्ड सेरेमनी में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक-अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र और एक्टर नंदीश संधु विशिष्ठ अतिथि रहे.

फिल्म के लेखक निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि फिल्म दो भाई बचपन में खेत पर लगाए दो आम के पेड़ों को लेकर आमने सामने हो जाते हैं. पर्यावरण प्रेमी बड़ा भाई चाहता हैं कि ये पेड़ नहीं काटे जाएं पर छोटे भाई को अपने घर के फर्नीचर के लिए उन पेड़ों की लकड़ी की जरूरत हैं. फिल्म के अंत में परिस्थतियों के चलते छोटे भाई को अहसास होता है कि पर्यावरण और पेड़ आदमी की सुख सुविधाओं से ज्यादा आदमी के जीवन की जरूरत हैं. फिल्म की फिल्मांकन जयपुर के आसपास लोके्शंस पर की गई है.