27th Indian Birding Fair : जयपुर में इस तारीख आयोजित किया जाएगा 'रिवाइल्डिंग' को समर्पित 27वां इंडियन बर्डिंग फेयर. पूरी न्यूज़ के लिए क्लिक करे लिंक पर
Ananya soch: 27th Indian Birding Fair
अनन्य सोच। 27th Indian Birding Fair: '27वां इंडियन बर्डिंग फेयर' (27th Indian Birding Fair) 9 व 10 फरवरी 202 को जयपुर के मान सागर सैरगाह पर आयोजित किया जाएगा और यह 'रिवाइल्डिंग' (Rewilding) को समर्पित होगा. यह प्रकृति एवं इसकी वन्य प्रजातियों को उनके मूल स्थान पर वापस लाने की एक नवीन प्रक्रिया है. इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि जीवन को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है.
यह फेयर टूरिज्म एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी (टीडब्ल्यूएसआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और राजस्थान सरकार के वन विभाग द्वारा समर्थित है. उल्लेखनीय है कि टीडब्ल्यूएसआई वर्ष 1980 से कार्यरत है. इसके प्रेसिडेंट आनंद मिश्रा ने बताया कि इसका उद्देश्य एक ऐसे आयोजन के जरिए प्रकृति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है, जो यह सभी के लिए ओपन हो.
मिश्रा ने आगे बताया कि स्टूडेंट्स, टीचर्स और विजिटर्स का इस फेयर में स्वागत है और वे कंजर्वेशन सैशंस में भाग ले सकते हैं और उन्हें पुरस्कार जीतने का अवसर भी मिलेगा.
लाइव बैंड, फूड कोर्ट और जंगली प्रजातियों का प्रदर्शन इस फेयर के कुछ मुख्य आकर्षण होंगे. टीडब्ल्यूएसआई प्रेसिडेंट ने जानकारी दी कि इस फेयर को विदेशों से भी समर्थन प्राप्त हुआ है.
Rewilding यूरोप के मैनेजर लॉरेन ने इसकी रिपोर्ट भारत में प्रदर्शित करने के लिए भेजी है. यूके में ग्लोबल बर्ड फेयर के आयोजक टिम एप्पलटन ने दो विशेषज्ञों (श्रॉपशायर से जेम्स व जेनी) को नियुक्त किया है, जो राजस्थान में जंगली इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी समय, अमेरिका के एड मैक क्रिआ ने अपने रिवाइल्डिंग के उदाहरण यहां उपयोग करने के लिए भेजे हैं.
फेयर में आने वाले विजिटर्स के लिए विशेष रूप से बर्ड मग, ग्रीन प्लांट, केक, पेस्ट्री और की-रिंग्स तैयार कराए गए हैं.