Rajasthan Budget: उप मुख्यमंत्री (वित्त) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखानुदान (बजट) को दिया अन्तिम रूप

Ananya soch: Rajasthan Budget
अनन्य सोच। Rajasthan Budget: Deputy Chief Minister & Finance Minister Diya Kumari ने बुधवार को Deputy Chief Minister कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य लेखानुदान (बजट) को अन्तिम रूप दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे.