countrys first female martyr: विधानसभा अध्यक्ष ने किया देश की प्रथम महिला शहीद का तैल चित्र भेंट
Ananya soch: countrys first female martyr
अनन्य सोच। countrys first female martyr: Assembly Speaker vasudev devnani ने गुरुवार को विधानसभा में देश की पहली महिला शहीद (countrys first female martyr) भारतीय नौसेना अधिकारी ले. किरण शेखावत का चित्रकार चन्द्र प्रकाश गुप्ता द्वारा तैयार तैलचित्र (पोट्रेट) उनके पिता विजेन्द्र सिंह शेखावत व परिवार जनों को भेंट कियाकिया. गुप्ता राजस्थान के ऐसे पोट्रेट कलाकार हैं जिन्होंने पिछले 25 वर्षों से निरन्तर राजस्थान के शहीदों के परिजनों को शहीद का तैल चित्र (पोट्रेट) बनाकर भेंट कर रहें हैं. गुप्ता ने अब तक 350 से अधिक शहीदों के पोट्रेट (तैलचित्र) बनाए हैं.
ज्ञात रहे कि झुंझुनू जिले की खेतड़ी तहसील की सेफ़रगुवार गाँव निवासी शहीद लेफ्टनेटं किरण शेखावत गोवा तट पर 24 मार्च 2015 को डोर्नियर दुर्घटना में शहीद हो गई थी. इस अवसर पर संतोष कंवर, संदीप शेखावत, लक्ष्मी राठौड़ और मास्टर निंशात सिहं भी मौजूद थे.