National Pantomime Festival: रवींद्र मंच पर मूकाभिनय कार्यशालाओं से हुआ महोत्सव का आगाज़
Ananya soch: National Pantomime Festival begins with pantomime workshops at Ravindra Manch
अनन्य सोच। National Pantomime Festival: रेनबो सोसाइटी, जयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूकाभिनय महोत्सव 2025 का शुभारंभ बुधवार को रवींद्र मंच के मिनी ऑडिटोरियम में मूकाभिनय कार्यशालाओं के साथ हुआ. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त माइम निर्देशक पद्मश्री निरंजन गोस्वामी ने बतौर विशेषज्ञ भाग लिया. उनके साथ विलास जानवे, सब्यासाची दत्ता, सिराज अहमद भाटी, प्रणब ज्योति हीरू, आसिफ शेर अली खान, विचित्र सिंह और घनश्याम महावर जैसे मूकाभिनय कलाकारों ने प्रतिभागियों को अभिनय के व्यवहारिक पहलुओं से रूबरू कराया.
कार्यशालाओं के बाद 29 और 30 अक्टूबर की शाम जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन सभागार में देशभर से आए कलाकारों की मूक प्रस्तुतियाँ होंगी. पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और राजस्थान से विभिन्न माइम दल अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से संवादहीन अभिनय की ताकत दिखाएँगे. रेनबो सोसाइटी, जयपुर की प्रस्तुति ‘भक्तिमती मीरा बाई’ विशेष आकर्षण रहेगी. रेनबो सोसाइटी के सिराज अहमद भाटी ने बताया कि महोत्सव और कार्यशालाओं में प्रवेश निःशुल्क है तथा यह आयोजन मूकाभिनय कला की विरासत को सहेजने का एक सशक्त प्रयास है.