तीन दिवसीय ‘प्रवासी आर्ट प्रदर्शनी और क्रिएटिविटी वर्कशॉप’ शुरु

तीन दिवसीय ‘प्रवासी आर्ट प्रदर्शनी और क्रिएटिविटी वर्कशॉप’ शुरु

Ananya soch: 'Diaspora Art Exhibition and Creativity Workshop' begins

अनन्य सोच। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की कला और संस्कृति विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है. प्रवासी राजस्थानी समुदाय ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर जवाहर कला केंद्र में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित 28 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय ‘प्रवासी आर्ट प्रदर्शनी और क्रिएटिविटी वर्कशॉप’ का शुक्रवार को मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुभारंभ किया उन्होंने वर्कशॉप में ज़ेंटैंगल्स आर्ट और वाटर कलर पेंटिंग सीख रहे प्रतिभागियों के साथ संवाद किया और वर्कशॉप में पारंपरिक खेलों बाघ-बकर, चार-भर और सोलह गुटियां, चतुरंग सेट, रज्जू सरपा, निन्यानवे का फेर आदि पर भी हाथ आजमाया।

राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से 5 देशों और 8 राज्यों के प्रतिभाशाली प्रवासी राजस्थानियों की कलाकृतियों को पहली बार एक साथ लाया गया है.