77th Republic Day: आरएसपीसीबी मुख्यालय में देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

77th Republic Day: आरएसपीसीबी मुख्यालय में देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Ananya soch: 77th Republic Day

अनन्य सोच। 77th Republic Day के पावन अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) मुख्यालय में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के दायित्व को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ निभाना प्रत्येक कार्मिक का कर्तव्य है.  गुप्ता ने संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करने पर बल दिया तथा कहा कि आरएसपीसीबी की भूमिका प्रदेश के सतत विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सदस्य सचिव कपिल चंद्रवाल ने भी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया. 

समारोह में संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल सहित मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन, कार्य के प्रति समर्पण एवं अनुशासन का परिचय देने वाले कार्मिकों को मंडल अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह ने कर्मचारियों में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

सम्मानित कार्मिक 

विवेक गोयल — एसईई

राहुल शर्मा — एसईई

शीबा — एसएसओ

कामिनी सोनगरा — 

सुनील कुमार — एसएसओ

रोहिताश बलाई — एईई

पवन चौहान — एईई

राजेंद्र कुमार — ईओ

अशोक कुमार जांगिड़ — एडीएओ

सचिन सिंह — असिस्टेंट प्रोग्रामर