World Theatre Day: लघु नाटक "हमारा रंगमंच-श्रेष्ठ रंगमंच" का मंचन

World Theatre Day:

World Theatre Day: लघु नाटक "हमारा रंगमंच-श्रेष्ठ रंगमंच" का मंचन

Ananya soch: World Theatre Day

अनन्य सोच। World Theatre Day: विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के उपलक्ष्य में रवींद्र मंच सोसाइटी के द्वारा रंगमंच की विशेषताओं पर आधारित लघु नाटिका "हमारा रंगमंच- श्रेष्ठ रंगमंच" का मंचन रवींद्र मंच परिसर पर किया गया. लघु नाटिका में रंगमंच के तत्वों की विशेषताओं के बारे में विस्तार से समझाया गया. नाटिका में दिखाया गया कि रंगमंच 64 कलाओं मैं श्रेष्ठ कला है. रंगमंच कलाओं के सीखने, सिखाने का माध्यम ही नहीं अपितु जीवन जीने की कला रंगमंच है. रंगमंच हमें आत्मविश्वास,ध्यान, समूह में कार्य करने की योग्यता, सहयोग की भावना, सत्यनिष्ठा आदि गुणों से परिपूर्ण करती है, यदि पूर्ण लगन और धेर्य से रंगमंच सिखा जाए तो इस कला मे रोजगार के अनेक अवसर के साथ साथ जीवन जीने की सफल कला को प्राप्त किया जा सकता है.

 

नाटिका में के.के.कोहली, हिमांशु झांकल, सचिन भट्ट, विनोद पेरडीवाल, विजय गुर्जर, कपिल कुमार ने अभिनय किया, नाटिका का लेखन व निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया. 

इस अवसर वरिष्ठ रंगकर्मी नरेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र बबल, प्रेम सिंह कंडेरा आदि व अन्य युवा रंगकर्मी और रवींद्र मंच के प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे.