भारतीय शिल्प संस्थान द्वारा ’इण्डिया ऑफ माई ड्रीम‘ थीम पर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय शिल्प संस्थान द्वारा ’इण्डिया ऑफ माई ड्रीम‘ थीम पर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन

अविनाश पाराशर

अनन्या सोच, जयपुर।  भारत सरकार की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत भारतीय शिल्प संस्थान (आईआईसीडी) ने स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिये सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक अपने प्रागंण में एक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के तकरीबन 150-160 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  यह सभी विद्यार्थी जयपुर के विभिन्न स्कुलों जैसे कि जयश्री पेरीवाल स्कुल, संत एडमंड स्कुल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, संस्कार स्कुल, नीरजा मोदी , सवाई भवानी सिंह स्कुल, बनस्थली स्कुल, द प्लेस स्कुल आदि से थे । यह डिजाइन प्रतियोगिता ’इण्डिया ऑफ माई ड्रीम‘ यानि ’मेरे सपनों का भारत’ थीम पर आयोजित की गई ।  जिसमें युवा वर्ग ने एक सिरेमिक की प्लेट पर ड्रांइग, पेन्टिंग या 3डी के माध्यम से रचनात्मक चित्रिण किया । यह सिरेमिक प्लेट संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क दी गई।