Jaipur Literature Festival:जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में कई सत्र होंगे जलवायु और पर्यावरण के नाम

Jaipur Literature Festival:जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में कई सत्र होंगे जलवायु और पर्यावरण के नाम
-Avinash parasar
Ananya soch: Jaipur Literature Festival 2024
अनन्य सोच। Jaipur Literature Festival 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2024) का 17वां सत्र कई विचारोत्तेजक सत्र लेकर आ रहा है, जिसमें जलवायु और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात होगी. होटल क्लार्क्स आमेर में 1 से 5 फरवरी को आयोजित होने वाले फेस्टिवल में दुनियाभर के चिंतक, साहित्यकार और मानववादी शिरकत करेंगे.

प्रमुख सत्र:
द अर्थ ट्रांसफोर्मेड: एन अनटोल्ड हिस्ट्री
वक्ता: पीटर फ्रैंकोपन और युवान आवेस
इतिहासकार और लेखक पीटर फ्रैंकोपन की नई किताब, द अर्थ ट्रांसफोर्मेड: एन अनटोल्ड हिस्ट्री बताती है कि किस तरह से जलवायु परिवर्तन ने विकास पर प्रभाव डाला है. सत्र संचालन करेंगे युवान आवेस। 
-इंटरटाइडल: ए कोस्ट एंड मार्श डायरी
वक्ता: युवान आवेस, रोबर्ट मैकफार्लें और कोलिन थुब्रों
लेखक और प्रकृतिवादी युवान आवेस की नई किताब, इंटरटाइडल: ए कोस्ट एंड मार्श डायरी, दो साल और तीन मानसून में फैली हुई, तट और आर्द्रभूमि, जलवायु और स्वयं की गहरी टिप्पणियों की एक डायरी है. 
-COP28: ग्लोबल स्टॉक टेक
वक्ता: हेर्वे डेलफिन, फिलिप ग्रीन, मेय-एलिन स्टेनर, जेफ़ गुडेल और श्याम सरन
COP28 समझौते को फॉसिल फ्यूल एरा के ‘अंत की शुरुआत’ माना गया. विशेषज्ञों के इस सत्र में वक्ता उन संभावित रास्तों के विषय में बताएँगे जो इस परिवर्तन को सहज बना सकते हैं. 
-हूफप्रिंट्स: ईयर ऑफ़ द कैमल
वक्ता: इलसे कोहलेर-रोलेफ्सों और युवान आवेस
2024, 'इंटरनेशनल कैमलिड्स वर्ष', कैमलिड्स और विषम परिस्थितियों में रहते हुए लाखों परिवारों को आजीविका प्रदान करने में उनकी आवश्यक भूमिका को मान्यता देता है. वैज्ञानिक इलसे कोहलेर-रोलेफ्सों कैमल कर्मा की लेखिका हैं, जो राजस्थान के ऊंटों को बचाने के सन्दर्भ में रायका समुदाय और ऊंटों के साथ उनके संबंधों को बयां करती है. कोहलेर-रोलेफ्सों और आवेस मिलकर दुनिया की ऊंट संस्कृतियों और उनसे जुड़ी बहुत से जरूरी बातों पर चर्चा करेंगे. 
-ऑफ बिग कैट्स एंड टाइगर्स
वक्ता: गार्गी रावत और अरेफा तहसीन
जंगल इकोसिस्टम की शानदार बड़ी बिल्लियों, जैसे ग्रेट बंगाल टाइगर, ने पीढ़ियों से काल्पनिक और गैर-काल्पनिक दोनों लेखकों को प्रेरित किया है. न्यूज़ एंकर और पर्यावरण पत्रकार गार्गी रावत की नई किताब, टाइगर सीज़न, एक पर्यावरण पत्रकार की बाघ संरक्षण, प्रेम और एडवेंचर का एक काल्पनिक विवरण है. सत्र में बाघ की कहानियों के रहस्य और राजस्थान में संरक्षण प्रयासों पर चर्चा होगी. 
-द सेक्रेड ट्रीज ऑफ़ इंडिया
वक्ता: लुइस फाउलर-स्मिथ, प्रदीप कृष्ण और मृदुला रमेश
-लुईस फाउलर-स्मिथ की नई किताब, सेक्रेड ट्रीज़ ऑफ इंडिया
-एआई फॉर गुड: द क्लाइमेट ऑफ़ चेंज
-वक्ता: मार्कस दू सौतोय और डेविड सैंडलो
 इस सत्र में जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने में एआई के उपयोग और आगे आने वाली चुनौतियों के समाधान पर बात की जाएगी. 

द पेल ब्लू डॉट: चेरिशिंग आवर प्लेनेट
वक्ता: मुकेश बंसल, अमिताभ कांत, नीलकंठ मिश्रा और विष्णु सोम
 इस सत्र में हमारी बदलती दुनिया पर बात होगी. 
स्कोर्चड अर्थ: लेसंस फ्रॉम नेचर
वक्ता: सिद्धार्थ श्रीकांत, पीटर फ्रैंकोपन, जेफ़ गुडेल और गार्गी रावत
-चेजिंग सस्टेनेब्लिटी: पॉलिसी, इंडस्ट्री एंड द एनवायरनमेंट
-वक्ता: मृदुल रमेश, अमिताभ कांत, सुमंत सिन्हा और सिद्धार्थ श्रीकांत
-माइग्रेंट्स: इंटरकनेक्शन अक्रॉस टाइम
-वक्ता: सैम मिलर, सुरेशकुमार मुथुकुमारन और आरती प्रसाद