पुलिस कर्मियों को बाँधी राखी

Ananya soch
अनन्य सोच। शांति जूनियर्स प्रताप नगर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रताप नगर थाना सेक्टर 26 के सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.कक्षा जूनियर केजी की छात्रा वृंदा अग्रवाल ने प्रताप नगर थाना पुलिस अधिकारी मनोज को तिलक लगा कर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया. थाना अधिकारी ने सभी बालिकाओं को चॉकलेट खिला के अपना आभार व्यक्त किया. विद्यालय प्रिंसिपल अपर्णा माथुर ने थाना प्रमुख को स्मृतिचिह्न दे कर धन्यवाद व्यक्त किया.