"इट्स ओके" से जीवन को मिलेगी नई दिशा: आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी बनीं लेखिका

"इट्स ओके" से जीवन को मिलेगी नई दिशा: आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी बनीं लेखिका

Ananya soch

अनन्य सोच। प्रसिद्ध आध्यात्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अब लेखिका बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पहली किताब 'इट्स ओके' लॉन्च की है, जो युवाओं को भावनात्मक उलझनों से निकालकर आत्मशांति की राह दिखाने का प्रयास करती है. जया ने बताया कि यह किताब कॉलेज स्टूडेंट्स से बातचीत के बाद लिखी गई, जो अक्सर अपनी परेशानियों को "जस्ट चिल" या "इट्स ओके" कहकर टालते हैं. किताब में उनके निजी अनुभव, आध्यात्मिक ज्ञान और बचपन में सुनी कहानियाँ भी शामिल हैं. जया मानती हैं कि हर परिस्थिति में कैसे रिएक्ट करना है – यह समझना ज़रूरी है. उन्होंने कहा, “इस किताब का उद्देश्य है कि लोग शांति महसूस करें और जीवन की सच्चाई को समझें.” खासकर आज की सोच में उलझी युवा पीढ़ी के लिए यह एक प्रेरणादायक प्रयास है.