Christmas festival : क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया
![Christmas festival : क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया](https://ananyasoch.com/uploads/images/2024/12/image_750x_676c397409197.jpg)
Ananya soch
अनन्य सोच। Christmas festival: ईसाई धर्मावलंबियों ने बुधवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. चर्च में प्रार्थना सभा की गई। बच्चों में चाकलेट और टॉफियां बांटी गई. लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया. मसीह समाज के लोगों ने अपने घरों में बने केक को एक दूसरे घर भेजकर क्रिसमस की बधाई दी. चर्च में सजी झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं. यीशु से जुड़ी झाकियों को देख यहां लोग मंत्र मुग्ध हो गए. इसके साथ ही छोटी-छोटी झोपड़ी भी बनाई गई थीं और उस दौर के परिवेश को दिखाने की कोशिश की गई थी. रंग बिरंगी लाइटें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं. गिरिजाघरों की रौनक देखते ही बन रही थी. रंगीन फर्रियों से सजे और रोशनी से जगमगाते चर्च में खास सजावट की गई. घर-घर क्रिसमस ट्री लगाए गए और क्रिसमस केक तैयार किए गए. मसीह समाज के श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु को याद कर एक- दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. गिरजाघरों में यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही. ईसाई धर्मगुरुओं ने विशेष प्रार्थना सभाओं में यीशु की शिक्षाओं को अपनाने पर जोर दिया. लोगों ने यीशु के सामने मोमबत्तियां जलाकर जीवन में प्रकाश की कामना की और खुशी को घंटियां बजाकर व्यक्ति किया. खुशियां बांटने के लिए केक काटे गए. चर्च में छोटे बच्चे सांता बनकर पहुंचे. वहीं युवा लाल रंग की कैप लगाए हुए नजर आए। सांता ने बच्चों को चॉकलेट, टॉफी दी.
यहां उमड़ा मसीह समाज:
घाटगेट स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च, चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च, निर्मल पथ अजमेर रोड स्थित न्यू अपोस्टोलिक चर्च, सी स्कीम अशोक नगर के सेंट जेवियर्स चर्च, शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित मार्थोमा चर्च, चर्च रोड गोपालबाड़ी स्थित ऑल सेंट्स चर्च, विद्याधरनगर स्थित पेंटेकोस्टल मिशन सोसाइटी चर्च, गुर्जर की थड़ी स्थित मोरग्रेगोरियोस जैकोबाइट सीरियन चर्च, अजमेर रोड स्थित न्यू लाइफ फेलोशिप चर्च, मरुधरनगर अजमेर रोड स्थित अगापे फेलोशिप चर्च सहित करीब तीस चर्चों में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया.