State Chief Commissioner Niranjan Arya: राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने किया झंडारोहण
Ananya soch: State Chief Commissioner Niranjan Arya
अनन्य सोच। State Chief Commissioner Niranjan Arya: 75वे गणतंत्र दिवस पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने बजाज नगर स्थित मुख्यालय भवन पर प्रातः झंडा रोहन कर सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं अर्पित की. इस अवसर पर राज्य सचिव डॉ. पी सी जैन सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे.