85वां श्री प्रेमभाया महोत्सव 21 से

Ananya soch: 85th Shri Prembhaya Mahotsav from 21st
अनन्य सोच। 85th Shri Prembhaya Mahotsav news: चारदीवारी में शीतलाष्टमी से ढूंढ़ाड़ी विरासत साकार होगी. अवसर होगा श्री प्रेमभाया मंडल समिति का श्री प्रेमभाया महोत्सव, जो कि 21 से 23 मार्च तक पुरानी बस्ती जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर पर भक्तिभाव से मनया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है. जय लाल मुंशी का रास्ते के हर घर में उत्सव को लेकर उमंग और जोश का माहौल है. श्री प्रेमभाया मंडल समिति के प्रवक्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि लगातार 72 घंटे के अखंड संगीत समारोह में 50 से ज्यादा गायक, कलाकार और भक्त मंडलियां प्रेमभाया सरकार का गुणगान करेंगी. देश-प्रदेश ही नहीं विदेश से संगीतकार, गायक और वादक इस तीन दिवसीय पारपंरिक उत्सव में हाजिरी लगाएंगे. लगातार 72 घंटे में 250 ज्यादा ढूंढ़ाड़ी भजनों की प्रस्तुतियां दीं जाएंगी. श्री प्रेम भाया महोत्सव के आखिरी दिन 23 मार्च की शाम को प्रेमभाया को नगर भ्रमण करया जाएगा. भक्त रातभर भजन गाते चारदीवार कीपरिक्रमा करते हुए तडक़े ब्रह्म मुहूर्त में युगल कुटीर पहुंचेंगे.