श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

Ananya soch

अनन्य सोच। जयपुर के प्रताप नगर में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को  भव्य कलश यात्रा के साथ प्रसिद्ध कथावाचक श्री विष्णुशरण दास जी महाराज के मुखारविंद से हुआ. भव्य कलश यात्रा का प्रारम्भ पिंजरापोल गौशाला से प्रारंभ होकर परतापेश्वर महादेव मंदिर जाग्रति मार्ग प्रताप नगर ( कथा स्थल ) पहुंची, जिसमें सैकड़ों महिलाओ ने कलश ऊंचे,और जयपुर के मुख्य बाजार होती हुई पहुंची,जिसमे, कथा व्यास श्री विष्णुशरण दास जी महाराज के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा होगी.

इससे पूर्व कथा मुख्य यजमान डॉक्टर स्नेह लता अग्रवाल ने श्री प्रतापेश्वर महादेव मंदिर प्रताप नगर पर हवन पूजन किया गया. कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक श्री विष्णु शरण दास जी ने कहा कि शिव महापुराण कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है. इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है.


उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें. श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है.


इस अवसर पर हर्षित गर्ग, रोहित मीना (नमो )कार्तिक गर्ग , आचार्य प्रशांत, वरिष्ठ पत्रकार रतन आजाद ,गोविन्द जांगिड़ , सुरेश सैनी अमरेंद्र चौधरी शम्भू शर्मा ओमप्रकाश मीना सहित प्रताप नगर के कई शिव भक्त उपस्थित रहे.