"120 बहादुर" में सभी वीरों को मिले बराबर सम्मान: अखिल भारतीय यादव महासभा
रेजांग ला युद्ध के अहिर सैनिकों के योगदान पर जोर

Ananya soch: 120 Bahadur movie
अनन्य सोच। 120 Bahadur movie controvaricial: बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म "120 बहादुर" पर अखिल भारतीय यादव महासभा (दिल्ली राज्य) ने ऐतिहासिक तथ्यों के सही चित्रण की मांग की है. महासभा महासचिव दिनेश यादव ने कहा कि 18 नवम्बर 1962 के रेजांग ला युद्ध में 13 कुमाऊं रेजिमेंट (चार्ली कंपनी) के 120 में से 114 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, जिनमें 95% से अधिक अहिर (यादव) समुदाय से थे. लेकिन फिल्म में उनका योगदान बराबर सम्मान के साथ नहीं दिखाया जा रहा.
सभी 114 शहीदों का नाम और योगदान शामिल करने की मांग
महासभा पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक नायक की नहीं, बल्कि पूरे 120 वीरों की सामूहिक गाथा है. अध्यक्ष डॉ. करण सिंह यादव और महेंद्र यादव ने कहा कि फिल्म में सभी 114 शहीदों के पूरे नाम, उपनाम और गृह राज्य का उल्लेख हो, शुरुआत या अंत में श्रद्धांजलि दी जाए और शहीद परिवारों व सामुदायिक प्रतिनिधियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखी जाए.
अनदेखी पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
प्रदेश युवा अध्यक्ष मदन यादव और कार्यकारी अध्यक्ष हरसहाय यादव ने चेतावनी दी कि यदि फिल्म में सामुदायिक योगदान की अनदेखी या गलत चित्रण हुआ तो इसे ऐतिहासिक विकृति व मानहानि मानकर न्यायालय में याचिका और हर्जाने की मांग की जाएगी. दिनेश यादव ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए इन सैनिकों ने देश के लिए प्राण न्योछावर किए, अब समय है कि उनकी शौर्य गाथा को सही रूप में दुनिया के सामने लाया जाए.
Disclaimer: ये महासभा के विचार है।