chirayu Half Marathon: महिला दिवस पर सर्वाइकल कैंसर पर चैट शो, मैराथन 10 को

chirayu Half Marathon: हाफ मैराथन में 21 किमी. 10 किमी. और 'रन फॉर हर' में 3 किमी. रनिंग

chirayu Half Marathon: महिला दिवस पर सर्वाइकल कैंसर पर चैट शो, मैराथन 10 को

Ananya soch: chirayu Half Marathon

अनन्य सोच, जयपुर। chirayu Half Marathon:सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए कालवाड़ रोड स्थित chirayu hospital द्वारा Women's Day पर एक Chat show रखा गया है. इस Chat show में मेडिकल डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट भाग लेंगे और जानलेवा सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण, उपचार और टीकाकरण की जागरुकता पर चर्चा करेंगे. बुधवार को Chat show का poster launch किया गया, जिसमें Jaipur Runners Club की अध्यक्ष डॉक्टर साधना आर्य, कोर टीम और अन्य सदस्य मौजूद रहे.

इसी कड़ी में 10 मार्च को चिरायु हाफ मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5000 रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है. इसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में दौड़ लगाते हुए नजर आएंगी? 

chirayu Half Marathon की जानकारी देते हुए chirayu hospital डायरेक्टर डॉ. मंजु चौधरी, हॉस्पिटल निदेशक मोहित चौधरी और जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि हाफ मैराथन में 21 किमी. 10 किमी. और 'रन फॉर हर' में 3 किमी. रनिंग होगी. इससे पहले 9 मार्च को बिब डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी रखी गयी है जिसमें सभी प्रतिभागियों को बिब और टीशर्ट प्रदान की जाएगी.

ऐसे करें मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन -

chirayu hospital-2024 के लिए सोशल मीडिया पेज के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। हाफ मैराथन के सभी विजेता को फिनिशर मैडल दिए जाएंगे। मैराथन के लिए #cervicalcancer #itspreventable कैंपेन चलाए जा रहे हैं। 

यह है चिरायु हाफ मैराथन का शेड्यूल -

दिनांक - 10 मार्च, 2024 - 

21 किमी. हाफ मैराथन - सुबह 4:30 बजे

10 किमी. मैराथन - सुबह 6:00 बजे

3 किमी. रन फॉर हर - सुबह 7 बजे