Ananya soch: International Women's Day
अनन्य सोच। International Women's Day program: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर State Level samaroh में शुक्रवार को Rajasthan International Center Jaipur में अपरान्ह् 1 बजे से आयोजित किया जाएगा. समारोह में Chief Minister Bhajanlal Sharma विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुभारम्भ कर महिलाओं को अनेक सौगात देंगे. कार्यक्रम में Deputy Chief Minister Diya Kumari, Medical and Health Minister Gajendra Singh, Minister of State for Women and Child Development Smt. Manju Baghmar विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. Social Justice and Empowerment Department,Urban Development and Housing Department,Information and Technology Department, Higher Education Department, Medical and Health Department, Women and Child Development Department, Personnel Department, Home Department, Pollution Control Board, Archeology and Museum Department, Forest Department participated in the program, Sainik Welfare Board आदि विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा.
कार्यक्रम में राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 100 करोड़ रूपये का ऋण वितरण एवं Rajasthan Mahila Nidhi Mobile App Launched किया जायेगा. सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के 4 महाविद्यालय महिला छात्रावासों एवं 3 महिला पुर्नवास गृह का लोकार्पण किया जायेगा. स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5,246 लाभार्थियों को 25 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया जायेगा. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्राओं को 7,600 स्कूटियों का वितरण एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर की 300 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जाएंगी.
इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्डों का वितरण किया जायेगा तथा मा-वाउचर योजना का शुभारम्भ किया जाएगा. इस अवसर पर 40 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जोधपुर, कोटा एवं अलवर में वन स्टॉप सेन्टर का उद्घाटन किया जायेगा. पुलिस विभाग द्वारा त्वरित सहायता हेतु डायल 112 के 25 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे. पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को संग्रहालयों, ऐतिहासिक स्मारकों एवं किलों/दुर्गों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी. वन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को चिड़ियाघरों एवं जैविक उद्यानों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी. वन विभाग द्वारा चिड़ियाघरों एवं बायोलॉजिकल पार्काें में महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश किया जायेगा. सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पुलवामा के शहीदों के 5 परिवारों को फ्लैट आवंटन पत्र दिया जायेगा.
परिवहन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी. जयपुर मेट्रो में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं/ बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी.