Rajasthan gets development schemes worth Rs 17 thousand crores: राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात
Ananya soch: development schemes worth Rs 17 thousand crores
अनन्य सोच। development schemes worth Rs 17 thousand crores: Governor Kalraj Mishra ने Prime Minister Narendra Modi द्वारा राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देने के कार्यक्रम में राजभवन से वर्चुअली भाग लिया. बाद में Governor Kalraj Mishra ने Prime Minister Narendra Modi का आभार जताते हुए कहा कि 17 हजार करोड़ रुपए की रेलवे, सड़क, ऊर्जा, पेयजल, पेट्रोलियम सहित अन्य विभागों से संबद्ध विकास योजनाओं के राजस्थान में क्रियान्वित होने से आने वाले समय में प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने कहा कि इतने बड़े रूप में विकास योजनाओं से यहां सर्वांगीण विकास की राहें खुलेगी युवाओं को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा.