स्टूडेंट्स ने नाटक के माध्यम से भगवान कृष्ण के जीवन का किया चित्रण
Ananya soch
अनन्य सोच। लाॅर्ड कृष्ण का संपूर्ण जीवन नवरस के इर्द-गिर्द ही घूमता हैं. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, वीभत्स, शांत और अद्भुत रस को अपनी मनमोहक नाटक प्रस्तुति से जीवंत कर दिया.
अवसर रहा जेएलएन मार्ग स्थित सन इंडिया स्कूल में शनिवार को नवरस थीम पर आयोजित एनुअल फंक्शन का. कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रिटायर्ड आईएएस अनिल अग्रवाल और गेस्ट ऑफ ऑनर मयूर स्कूल के चेयरमैन नमन कंदोई रहे.
डायरेक्टर अंशिता गुप्ता और रितिका अग्रवाल ने बताया कि समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद स्टूडेंट्स ने कृष्णलीला नाटक में कालिया वध, कंस वध और चीरहरण के माध्यम से कृष्ण के जीवन में नवरस को दर्शाया.
मंच पर कृष्ण की भावनाओं का चित्रण किया. कार्यक्रम में करीब 250 स्टूडेंट्स ने परफॉर्म किया. स्टूडेंट्स ने इन्हीं नौ इमोशंस पर स्पीच और डांस भी प्रस्तुत किया. साथ ही देशभक्ति गानों के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सीनियर और केजी के बच्चों को ग्रेजुएशन सेरेमनी में सर्टिफिकेट भी दिए गए.