art exhibition 'Resilience' :दो दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन 'रेसिलिएंस' का जेकेके में आयोजन
art exhibition 'Resilience' : दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई में एग्ज़ीबिशन के बाद जयपुर में वर्षा का पहला सोलो शो निचेरीन बुद्धिज़्म के लेखन और चांट से प्रेरित 60 आर्टवर्क हुए डिस्प्ले
Ananya soch: art exhibition 'Resilience'
अनन्य सोच, जयपुर। art exhibition 'Resilience' : 'पावर ऑफ़ चॉइस', 'लोटस सूत्रा', 'पावर ऑफ़ माइंडफुलनेस, डॉन जैसी थीम्स पर बनी कलाकृतियों से आर्टिस्ट ने आंतरिक शांति व सकारात्मक सोच की अहमियत और ताकत को कैनवास पर प्रदर्शित किया.
मौका था आर्टिस्ट वर्षा तनेजा की ओर से आयोजित दो दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन 'रेसिलिएंस - द कोर ऑफ़ स्ट्रेंथ विदिन यू' (Resilience – The Core of Strength Within You) का। जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) के सुरेख गैलरी में शनिवार को शुरू हुई इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रख्यात मिनिएचर आर्टिस्ट पद्मश्री शाकिर अली और समाजसेवी सुधीर माथुर ने किया.
दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई में एग्जीबिशंस के बाद वर्षा ने जयपुर में अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन में 60 आर्टवर्क्स डिस्प्ले किए. अपने इस कलेक्शन के बारे में वर्षा ने बताया कि छोटी उम्र से रंगों के साथ खेलते-खेलते पेंटिंग जीवन का पैशन बन गई. जीवन में ऐसे कई उतार-चढ़ावों की उदासी से बचने के लिए मैंने पेंटिंग ड्राइंग को अपना पूरा समय दिया. स्कूल और कॉलेज के दौरान फाइन आर्ट्स और एप्लाइड आर्ट्स की तैयारी ने जीवन को इस कला में नई दिशा दी।
साथ ही मेरे माता-पिता ने मेरे सपने को प्रोत्साहन दिया. वर्षा ने बताया कि लकड़ी व कैनवास पर मिक्स मिडिया पर ऑइल, सीमेंट, गौज़ टेप और एक्रेलिक रंगों से ह्यूमन-एनीमल फेसेज़ पर शैडो के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. जिसमें नेचर से इंस्पायर्ड रंगों के साथ मैंने हर आर्टवर्क में मैसेज देने की कोशिश की है.
भारत सोका गोकाई की मेंबर्स होते हुए मैंने निचेरीन बुद्धिज़्म को अपने जीवन में अपनाया और जिंदगी में पॉजिटिव कॉन्सेप्ट्स को समझने की कोशिश की. साथ ही निचेरीन देशोनिन के लेखन गोशो और सेंसाई डाइसकू इकेडा में हयूमन रेवॉल्यूशन के मार्गदर्शन के साथ मैंने इन पेंटिंग्स में मानवता के विभिन्न रंग दिखाए है.