तीर्थंकर नेमिनाथ व नारायण श्री कृष्ण का सशक्त मंचन

तीर्थंकर नेमिनाथ व नारायण श्री कृष्ण का सशक्त मंचन

अनन्य सोच, जयपुर l महिला जागृति संघ की ओर से अतिशय क्षेत्र महावीर जी में ऐतिहासिक नाटक तीर्थंकर नेमिनाथ व नारायण श्री कृष्ण का सशक्त मंचन किया गया. शशि जैन द्वारा लिखित एवं राजेंद्र शर्मा राजू द्वारा निर्देशित नाटक मैं बताया गया कि नेमिनाथ और श्रीकृष्ण दोनों चचेरे भाई है 1 तीर्थंकर पद प्राप्त करने वाले दूसरे नारायण हैं साथ में भावी तीर्थंकर बनने वाले नेमिनाथ किस तरह  से शादी के मंडप से वापस जाकर वैराग्य धारण करते हैं साथ में सोलह सिंगार किए राजमती भी अपने नेमिनाथ के पद चिन्हों पर  चली और वैराग्य धारण किया. नाटक के सभी पात्रों ने अपने अभिनय से पात्रों को जीवंत किया और अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही ली.bनाटक में बेला जैन, मंजू छाबड़ा, सोनिया जैन, सीमा जैन, ज्योति जैन, गरिमा, निर्मला, ज्योति, शारदा सोनी शशि जैन, निर्मलावेद, ज्योति छाबड़ा, सरिता गंगवाल, तृषा जैन, मानसी, दर्शिका, सरिता गंगवाल, ने अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी. नाटक में गायन पर सरोज छाबड़ा, कुसुम थोलिया साधना काला ने अपने स्वरों से संगीत को सजाया कार्यक्रम का संचालन इंदु दोषी ने किया.