Rajasthan Lalit Kala Academy: राजस्थान ललित कला अकादमी: 50 आर्टिस्ट की पेंटिंग्स एग्जीबिशन संपन्न
Rajasthan Lalit Kala Academy
अनन्य सोच। राजस्थान ललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में 50 आर्टिस्ट की पेंटिंग्स की सात दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हुई. प्रदर्शनी संयोजक अमित हारित ने बताया कि 28 जून तक चली इस आर्ट एग्जीबिशन में युवा प्रोत्साहन आर्ट केंप में राजस्थान के संभावनाशील कलाकारों ने जो कलाकृतियां सृजित की उनको प्रदर्शित किया गया है. अकादमी के चेयरमैन लक्ष्मण व्यास मूर्तिकार के कार्यकाल में नियमित कला गतिविधियों की वजह से अकादमी की और युवा कलाकारों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है. इस एग्जीबिशन में पिंकसिटी के आर्ट लवर्स ने आर्टिस्ट के डिफरेंट मीडियम और पर्सनल स्टाइल में बनाए गई पेंटिग्स को पसंद किया हैं. कीर्ति सिंह ने विभिन्न रंगतों के छोटे बड़े सर्किल से रंगयोग के मनोवैज्ञानिक प्रभावों को प्रदर्शित किया है.
उदयपुर की वर्षा झाला ने अपने चित्र में अपने दुनियावी अनुभवों के काल्पनिक प्रभाव बनाए हैं जो अनदेखे होते हुए भी अपने में कई कहानियां समेटे हुए हैं.
गौरव सैनी ने श्वेत रंग की क्षमता और प्रभावशीलता को अपने केनवास पर दिखाया है.
बृजसुंदर शर्मा के चित्र पारंपरिक मान्यताओं को दिखाते हैं. श्रवण शर्मा ने सेल्फ एक्सप्रेशन को अपने चित्र में बनाया है. श्रीकृष्ण महर्षि ने रंगों का सुंदर कोलाज केनवास पर बनाया है, जो कि सीधे दर्शक को अपने में बांध लेता है. रामखिलाड़ी सैनी ने राजस्थान के लैंडस्केप को बनाया है जो पकी हुई फसल की विभिन्न रंगतो को बयान करती है.
दिलीप डामोर ने आदिवासी संस्कृति से जुड़े भाव प्रदर्शित करती पेंटिंग में अपने निजी अनुभव दिखाए हैं.