‘जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल’ का आगाज़ कल से
पद्मश्री उस्ताद फैय्याज वासिफउद्दीन खान डागर सहित दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

Ananya soch: Jaipur Dhrupad Festival
अनन्य सोच। कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान और जवाहर कला केंद्र, जयपुर के सहयोग से दो दिवसीय “Jaipur Dhrupad Festival” का शुभारंभ शनिवार से होगा. इस उत्सव का क्यूरेशन स्वागत जयपुर फाउंडेशन और विश्व ध्रुवपद गुरुकुल द्वारा किया गया है.
फेस्टिवल के पहले दिन सुबह 9 बजे ‘मॉर्निंग रागा’ में उस्ताद सईदउद्दीन खां डागर के शिष्य रहमान हरफन मौला मेडिटेशन पर आधारित ध्रुपद गायन प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे ‘संवाद प्रवाह’ का आयोजन होगा, जिसमें प्रो. माया रानी टांक, राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त वैदिक कलाकार रामू रामदेव, कथक गुरु रेखा ठाकर और उस्ताद वासिफउद्दीन खान डागर अपने विचार साझा करेंगे. इसका संचालन वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी इकबाल खान करेंगे.
शाम 6:15 बजे ‘ईवनिंग कंसर्ट’ में उस्ताद जिया फरीदउद्दीन खां डागर की शिष्या सुनीता अवनि अमीन और अंत में दिल्ली के दिग्गज कलाकार, पद्मश्री उस्ताद फैय्याज वासिफउद्दीन खान डागर ध्रुपद गायन की प्रस्तुति देंगे.