Jaipur Art Festival: विश्व में शांति का संदेश देता इंस्टालेशन रहेगा आकर्षण का केंद्र

Jaipur Art Festival: पृथ्वी को बंदूकों की नोक पर दर्शाया है वरिष्ठ कलाकार सुमित सेन ने   जयपुर कला महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम में रहेगा प्रदर्शित 26 जनवरी को होगा फैशन शो

Jaipur Art Festival: विश्व में शांति का संदेश देता इंस्टालेशन रहेगा आकर्षण का केंद्र

Ananya soch: Jaipur Art Festival

अनन्य सोच। Jaipur Art Festival: जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 24 जनवरी से आयोजित होने वाले जयपुर कला महोत्सव के लिए शहर के कलाकारों में उत्साह है. वरिष्ठ चित्रकार और राजस्थान यूनिवर्सिटी के वीजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के हैड सुमित सेन ने यहां प्रदर्शित करने के लिए एक खास इंस्टालेशन तैयार किया है. 

-हिंसा का विरोध करता इंस्टॉलेशन

पूरी दुनिया में इस समय चारों तरफ अराजकता का माहौल दिखाई देता है, कहीं युद्ध की ध्वनि है, तो कहीं धमाके हैं, जहाँ देखो हिंसा का बोलबाला है. दुनिया के इन्हीं हालात को अपने इंस्टॉलेशन के सुमित सेन ने दर्शाया है. 
सुमित सेन ने जो इंस्टॉलेशन तैयार किया है, इस कृति को ध्यान से देखेंगे तो इसमें हर एक चीज एक अलग मैसेज देती दिखाई देती है. करीब 14 फुट उंचे इंस्टॉलेशन में सबसे ऊपर पृथ्वी है जो कि बंदूकों की नोक पर दिखाई गई है. खून की बारिश हिंसा के विध्वंसक रूप को बखूबी प्रदर्शित कर रही है. 

कलाकार देश-दुनिया के इन हालातों से कितना विचलित है ये बात इस कृति को देख साफ समझा जा सकता है. हिंसा के साथ ही सुमित सेन ने समाज में धर्म, संस्कृति और जात-पात की रुढियों की दीवार को तोड़ने का भी सन्देश दिया है. इंस्टॉलेशन में एक तरफ पड़ी इंटें धार्मिक- आर्थिक-सामाजिक बंधनों को तोड़ने का ही प्रतीक हैं. साइकिल के पहिए समय के चक्र को दर्शा रहे हैं. 

इंस्टॉलेशन को बनाने के लिए कलाकार ने बांस, मेटल, कपड़े, लकड़ी और साइकिल के पहिए,बंदूक, इंट का इस्तेमाल किया है. 

-होगा महिला शक्ति को समर्पित फैशन शो

जयपुर कला महोत्सव के दौरान 26 जनवरी वाहर को केन्द्र के शिल्पग्राम में ‘‘आजादी के रंग’’ फैशन शो आयोजित किया जाएगा. शो में एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान, जयपुर के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे. फैशन शो की थीम महिलाओं की योग्यता और मूल्यों को इंगित करते हुए महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करेगी. एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के हैड प्रोफेसर शम्बादित्या राज ने बताया कि ऐतिहासिक संदर्भ में महिलाओं ने शक्ति और अधिकार को व्यक्त करने के लिए पोशाक का बहुत सोच-समझकर उपयोग किया था. इस शो में आजादी के ऐसे ही रंगों को दर्शाते परिधान पहनकर रिया पंवार, गुर्निश कौर, हर्षिता सैनी, नरेश चौधरी, इशिका सैनी, हर्षिता कुमावत, संस्कृति, आकांक्षा चौधरी कैटवॉक करेंगी.