Road Safety Life Saving: विक्रम- वेताल" ने समझाए "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" के नियम
Ananya soch: road safety month
अनन्य सोच: Road Safety Life Saving: परिवहन विभाग राजस्थान सरकार, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर (Transport Department Government of Rajasthan, Regional Transport Officer Jaipur) के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह 2024 (road safety month) के अंतर्गत टोंक फाटक के सामने रंग रंग मंच संस्था के कलाकारों द्वारा यातायात के नियमों पर आधारित लघु नाटक "फर्क तो पड़ता है भई" का प्रदर्शन किया गया.
नाटक मे विक्रम वेताल की कहानी द्वार शांतपुर और अशांत पुर नगरो के अंतर से बताया गया कि यदि हम यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहने के साथ स्वस्थ और अनुशासित समाज का निर्माण कर पाएंगे. नाटक ने हर आम व खास व्यक्तियों को यातायात के सभी नियमों को अनिवार्य रूप से पालन करने की अलख जगाई.
नाटक में रति महर्षि, विथिका सैनी, के के कोहली, अजीत माथुर, रुद्रा आशीवाल व हिमांशु झाकल ने अभिनय किया, नाटक का लेखन व निर्देशन हिमांशु झाकल ने किया.
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक टिकेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे.