लखनवी और चिकनकारी के हैंडवर्क में सजी दिखी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह 

राजस्थान के फैशन उत्सव जयपुर कॉट्योर शो का भव्य समापन  चित्रांगदा सिंह और तानिया चैटर्जी ने मंच पर प्रस्तुत की कारीगरों का हैंडवर्क 

लखनवी और चिकनकारी के हैंडवर्क में सजी दिखी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह 

अनन्य सोच, जयपुर। राजपूती पोशाकों और राजस्थानी धरोहरों को मंच पर खूबसूरती से प्रस्तुत किया। कुछ ऐसा ही नजारा था तीन दिवसीय जयपुर कॉट्योर शो के भव्य समापन का। अजमेर हाईवे स्थित द पैलेस में आयोजित हो रहे राजस्थान के इस फैशन उत्सव में सेलिब्रिटीज के साथ शहर के चर्चित चेहरों ने शिरकत की। शो के आखरी दिन शहरभर के जाने-माने फैशन डिज़ाइनर्स ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सीएमडी फर्स्ट इंडिया जगदीश चंद्र ने शिरकत की। साथ ही शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर्स अजित सोनी, पीएन ढूढी, अंकुर जैन, रोनी शर्मा, नकुल विजय के साथ शो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहे। शो के समापन दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने शो में चार चांद लगते हुए शो क्लोजिंग की।


- कलर ब्लॉकिंग, कलर प्रिंट, टेस्लस जैसी डिटेलिंग दिखी रैंप पर - 

शो की शुरुआत लेबल सारते द्वारा की गई जहां स्प्रिंग सीजन को देखते हुए समर वेस्टर्न वेयर कलेक्शन को तैयार किया गया है। जिसमें कलर ब्लॉकिंग, कलर प्रिंट, टेस्लस आदि खास रहे। गर्मियों को देखते हुए पेस्टल कलेक्शन के जरिए विंटेज और स्टाइल से प्रेरित कट्स और पेटर्न्स प्रस्तुत करेंगी साथ ही गारमेंट्स को मॉडर्न टच देते इस्तेमाल किया गया।


इस सीक्वेंस की शोस्टॉपर नूपुर झांकल रही। इसके बाद बन्नडी जयपुर ने इंडियन और वेस्टर्न वियर फ्यूज़न पर पूरा कलेक्शन शोकेस किया। जिसमें शोस्टॉपर मोना गौतम ने इंडियन रंगों के साथ डिफरेंट लक्ज़री फैब्रिक्स का इस्तेमाल को रैंप पर प्रस्तुत किया। वहीं अगले सीक्वेंस में लखनऊ से आए मुकेश दुबे ने अपना हेरिटेज कलेक्शन को डिस्प्ले किया जिसकी शोस्टॉपर दीप्ति सिंह और ओटीटी एक्ट्रेस तानिया चैटर्जी रही। इतिशा जैन द्वारा फ्लैट शिफॉन, सेटिन बेस और ऑर्गेंज़ा जैसे फैब्रिक्स से गाउन और जैकेट्स शोकेस हुए। इंडो वेस्टर्न डिज़ाइन से प्रेरित ये कॉकटेल्स गाउन्स पार्टीवियर और डेलीवियर को देख कर डिज़ाइन किए गए जिसमें मॉडल आस्था खंडेलवाल शोस्टॉपर रही। अगले राउंड में दिल्ली की सायेशा राजपूत का कलेक्शन शोस्टॉपर रुत्वी तिवारी ने शोकेस किया। वहीं दिल्ली से आए डिज़ाइनर विप्पिन अग्रवाल के मेन्स कलेक्शन के शोस्टॉपर संजय मित्तल रहे। बरेली से नाज़िम अली का कलेक्शन रिया सुलेदिया और रिज़वाना शेख, रुहान राजपूत ने डिस्प्ले किया। इसके बाद हुए सीक्वेंस में डिज़ाइनर रेखा भीमसरिया के कलेक्शन को 'नायका' थीम पर तैयार किया गया। इस कलेक्शन में इंडियन वियर, इंडोवेस्टर्न और सूट विद स्कर्ट्स को शोकेस किया गया। सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट पर एथनिक और इंडियन हैंडवर्क खास आकर्षण रहा जिसमें हिमाक्षी चौधरी शोस्टॉपर रही। दिल्ली से आए डिज़ाइनर किंगशुक के  कलेक्शन के शोस्टॉपर रिया सैन और गौरव गौड़ रहे। वहीं कोलकाता से प्रशांत मजूमदार के इंडो वेस्टर्न कलेक्शन की शोस्टॉपर शृष्टि रही। शो के अंत में हुए आकर्षक सीक्वेंस में लखनवी और चिकनकारी के हैंडवर्क के साथ वेस्टर्न-फ्यूज़न और न्यू ब्राइडल ट्रेडिशनल लहंगों को नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इसी के साथ शो स्टॉपर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने शो को भव्य समापन करते हुए रैंप पर जलवे बिखेरे।