16 मार्च को जेकेके में होंगे जॉर्जियन प्ले
शास्त्रीय व लोक नृत्य की भी प्रस्तुति
अनन्य सोच, जयपुर। रंगमंच प्रेमियों के लिए जवाहर कला केंद्र की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन 16 मार्च, गुरुवार को किया जा रहा है। इसमें जॉर्जियन प्ले का मंचन होगा साथ ही शास्त्रीय व लोक नृत्य का समागम देखने को मिलेगा। केंद्र के रंगायन सभागार में शाम 6:30 बजे कार्यक्रम होगा।
इसमें दो जॉर्जियन प्ले 'डू दे किल टायर्ड होर्सेस' व 'लाइन ऑफ द सन' मंचित होंगे। इसी बीच कथक व राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि 17 मार्च को राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्रामा डिपार्टमेंट में भी शाम 6:30 बजे दो जॉर्जियन प्ले 'मदर वॉर' और 'द जू स्टोरी' का मंचन किया जाएगा।